कोल्हान यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्डों व अस्थायी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का सात माह का वेतन लंबित
परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा का आवास पहुंचकर वेतन भुगतान की मांग उठायी
मंत्री दीपक बिरुवा ने समस्या समाधान का दिया आश्वासन
Kolhan University security guards salary pending (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कोल्हान यूनिवर्सिटी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों समेत अस्थायी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का सात माह का वेतन लंबित रहने से अब उनके घर की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है। गुरूवार को सारे सिक्योरिटी गार्ड परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा से उनके सरनाडीह स्थित आवास पर मिले और वेतन भुगतान में मदद की गुहार लगायी। सिक्योरिटी गार्डों ने उनको एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन पढ़ने के बाद उन्होंने समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में सिक्योरिटी गार्डों ने कहा है कि उनको कुल सात माह का वेतन अबतक नहीं मिला है। इनमें दिसंबर- 2023 तथा जनवरी- 2024 और अगस्त से दिसंबर -2024 तक का लंबित वेतन शामिल है। सिक्योरिटी गार्डों के अलावे कोल्हान यूनिवर्सिटी में कार्यरत अस्थायी कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर, माली, आदेशपाल व सफाईकर्मियों का वेतन भी इतने ही महीने का लंबित है।
ज्ञापन में कहा गया है कि दिसंबर 2023 तथा जनवरी 2024 का लंबित वेतन का मामला सिक्योरिटी एजेंसी सुपर स्टार सिक्योरिटी धनबाद से संबंधित है। गार्डों ने ये भी कहा है कि वेतन के अभाव में वे पर्व-त्योहार तथा नववर्ष भी मना नहीं पा रहे हैं। बच्चों की स्कूली फीस, डॉक्टरी फीस, ट्यूशन फीस भी चुकाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने इस संबंध में कोल्हान यूनिवर्सिटी के सक्षम पदाधिकारी से बात की थी तो उन्होंने मकर संक्रांति से पहले वेतन भुगतान करवा देने का आश्वासन दिया था।
लेकिन अबतक यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ। इसलिये कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों तथा राज्यपाल, रांची से बात करके वेतन भुगतान करवाया जाये। मानी सावैयां, सोमबारी खंडाइत, सोमबारी सावैयां, बेलमती मुंदुइया, सीमा गोप, सुमित्रा गोप, जानो देवगम, संतोषी देवी, अमित दास, प्रधान देवगम, सूरज हेस्सा, गुलशन सुंडी, अंजलि गोप, बुधराम कारवा, अजीत कारवा, सुखमति बानरा, कुंति सावैयां, मेंजो सुंडी, अनीष सावैयां, कृष्ण सावैयां, राजेंद्र माहंती, शीला गोप, लक्ष्मी गोप समेत बड़ी संख्या कोल्हान यूनिवर्सिटी के अस्थायी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मौजूद थे।