Ichaghar में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण को सटीक और पारदर्शी बनाने पर जोर
Ichaghar — आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत ईचागढ़ प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो बैच में विभाजित किया गया था। प्रथम बैच में बूथ संख्या 01 से 13 एवं 43 से 71 तक के बीएलओ व पर्यवेक्षकों को शामिल किया गया, जबकि द्वितीय बैच में बूथ संख्या 72 से 112 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान उपस्थित अमीनों और आवास समन्वयकों को मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा, स्थल सीमांकन एवं मुख्य मानचित्र से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी गई।
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। तकनीकी प्रशिक्षण से मतदाता सूची का सत्यापन अधिक सटीक और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया को मजबूत आधार मिलेगा।
कार्यक्रम के माध्यम से कार्मिकों को डिजिटल टूल्स और फिल्ड सर्वे में उपयोगी दिशा-निर्देश भी दिए गए। प्रशिक्षण सत्र के अंत में उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों के सवालों का उत्तर देकर उनके संदेहों का समाधान किया।