Bokaro vs Lohardaga Womens Cricket (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें बोकारो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराया। इस जीत के साथ बोकारो ने पूरे चार अंक हासिल किए।
बोकारो की इस जीत में रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी ने निर्णायक भूमिका निभाई। लोहरदगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में केवल 64 रन बनाकर आलआउट हो गई। लोहरदगा की तरफ से आफरीन खान और प्रीति आनंद ने 12-12 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। बोकारो की गेंदबाजी में रिन्नी बर्मन ने अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से चार बल्लेबाजों को 9 रन देकर पवेलियन भेजा। इसके अलावा, खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी और शिक्षा ने एक-एक विकेट लिया, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
बोकारो ने लोहरदगा द्वारा निर्धारित 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 6.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उद्घाटन बल्लेबाज शशि माथुर ने आठ चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच में रिन्नी बर्मन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप रिन्नी को पांच हजार रुपये की नकद राशि मैच पर्यवेक्षक द्वारा दी गई।
इससे पहले, प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन टी० आर० डी० ओ० निशिकांत महंथी ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाया। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव एवं जे एस सी ए के पूर्व उपाध्यक्ष असीम कुमार सिंह ने अपनी गेंद पर शानदार शॉट लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस रोमांचक मुकाबले ने यह साबित कर दिया कि महिला क्रिकेट में भी उतना ही जोश और खेल भावना है, जितना कि पुरुष क्रिकेट में होता है, और इस प्रतियोगिता का भविष्य काफी उज्जवल नजर आता है।