Bollywood music release : मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित अलका याग्निक स्टूडियो में निर्माता श्रेयस काले द्वारा स्वर पंचम क्रियेशंस के बैनर तले बॉलीवुड संगीतकार द्रोण राम नारायण के संगीत निर्देशन में दो गीतों तथा एक भजन की रिकॉर्डिंग हुई। सुनील काले द्वारा लिखित भजन तथा गीतों को अपनी सुमधुर आवाज से संवारा है क्रमशः भजन सम्राट अनूप जलोटा तथा सुनील काले ने। गीतों तथा भजन के बोल थे …राधे राधे बोल (अनूप जलोटा), ऐ मेरे दिल तथा बारिश की बूंदें( सुनील काले), गीतों के रिकॉर्डिस्ट हैं अरविंद। इस अवसर पर बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर अनिल शर्मा उपस्थित थे। पी आर ओ हैं बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्म प्रचारक शिव कुमार राजपूत। निर्माता श्रेयस काले ने बताया कि इस म्यूजिक कंपनी का ये पहला भजन है और हमें इस बात का गर्व है की इस भजन को भजन सम्राट अनूप जलोटा जी ने गाया है। ये गीत और भजन जल्द ही यू ट्यूब चैनल स्वर पंचम स्टूडियो तथा विभिन्न ओ टी टी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होंगी।
Bollywood music release : द्रोण के निर्देशन में संगीतबद्ध हुए अनूप जलोटा और सुनील काले के गीत और भजन

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR