Chaibasa Engineering College Taekwondo Championship (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रथम एम. विश्वेश्वरैया वेस्ट सिंहभूम ओपन डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में संपन्न इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता ने जिले की खेल संस्कृति को नई दिशा देने का कार्य किया।
प्रतियोगिता में जिलेभर के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने दमखम के साथ हिस्सा लिया, वहीं 14 संस्थागत टीमों ने भागीदारी कर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। यह प्रतियोगिता आयु के अनुसार चार श्रेणियों—सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में 10 प्रशिक्षित ताइक्वांडो ऑफिशियल्स की अहम भूमिका रही, जिन्होंने प्रतियोगिता का संचालन निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से किया।

प्रतिभागी संस्थानों की सूची में शामिल प्रमुख नाम:
बिहारी क्लब, चाईबासा
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज
डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा
स्टीम पब्लिक स्कूल, चाईबासा
टाटा कॉलेज, चाईबासा
संत ज़ेवियर स्कूल, चक्रधरपुर
पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब, चक्रधरपुर
कार्मेल स्कूल, चक्रधरपुर
जे.एल.एन कॉलेज, चक्रधरपुर
मारवाड़ी हाई स्कूल, चक्रधरपुर
सरस्वती शिशु मंदिर, चक्रधरपुर
साउथ ईस्टर्न रेलवे स्कूल, चक्रधरपुर
मधुसूदन पब्लिक स्कूल, चक्रधरपुर
केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर
विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे:
सब-जूनियर वर्ग:
विजेता: फॉक्स परसोना स्कूल, चक्रधरपुर
उपविजेता: मधुसूदन पब्लिक स्कूल, चक्रधरपुर
कैडेट वर्ग:
विजेता: एस.जे. डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा
उपविजेता: कार्मेल स्कूल, चक्रधरपुर
जूनियर वर्ग:
विजेता: संत जेवियर स्कूल, चक्रधरपुर
उपविजेता: पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब, चक्रधरपुर
सीनियर वर्ग:
विजेता: चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज
उपविजेता: चक्रधरपुर ताइक्वांडो क्लब एवं बिहारी क्लब, चाईबासा
प्रमुख वक्तव्य:
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा ने कहा,
> “यह आयोजन जिले के लिए गर्व का विषय है। हमारा प्रयास ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कोने-कोने तक पहुँचाना है। इस आयोजन ने उस दिशा में एक मजबूत नींव रखी है। आने वाले समय में हम और भी व्यापक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे।”
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिनिधि ने कहा,
> “यह हमारे कॉलेज के लिए सम्मान की बात है कि जिले में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हमारे संस्थान में हुआ। खिलाड़ियों की ऊर्जा और अनुशासन बेहद प्रेरणादायक रहा। भविष्य में हम इसे और बेहतर बनाएंगे।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री देवदत्त राहा ने कहा,
> “खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व जैसी गुणों का भी विकास होता है।”
पुरस्कार वितरण और समापन:
प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन ने जिले में ताइक्वांडो और अन्य खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है।
इस आयोजन ने न केवल युवाओं में जोश भरा बल्कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में खेल संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में अपनी पहचान दर्ज की।