Chaibasa Hanuman Jayanti 2025 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चाईबासा शहर में धार्मिक उत्साह चरम पर है। शहर के सरस्वती हरी बोल दुर्गा मंदिर अखाड़ा परिसर में आज संध्या 8:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में शहरवासियों को सप्रेम आमंत्रित किया गया है।
हनुमान भक्तों के लिए विशेष रूप से आयोजित इस भंडारे को लेकर अखाड़ा दुर्गा मंदिर के सदस्य सुबह से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं। भक्तों की सेवा को धर्म समझने वाले इन सेवकों का कहना है कि लगभग 5,000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।

मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो चुकी है और चारों ओर भक्ति और सेवा का माहौल बना हुआ है। भंडारे की व्यवस्था, प्रसाद निर्माण और सजावट की जिम्मेदारी अखाड़ा के सदस्यों ने मिलजुल कर संभाली है, जिससे यह आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित रूप में संपन्न हो सके।
शाम को आरती और प्रसाद वितरण के दौरान मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंगा रहेगा। आयोजकों ने शहर के सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने और पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।