Chaibasa Mahavir Mandal Election (प्रकाश कुमार गुप्ता) : महावीर मंडल चाईबासा का चुनाव आगामी 23 मार्च, रविवार को ज्योति भवन, सेन टोला में सुबह 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी सह संरक्षक कैलाश खंडेलवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सह चुनाव अधिकारी पवन शर्मा और चुनाव अधिकारी सह संरक्षक दिलीप साव ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ कारणवश रविंद्र भवन उपलब्ध नहीं हो सका, इसलिए चुनाव का आयोजन अब ज्योति भवन, सेन टोला में किया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उन्होंने सभी अखाड़ों के निवर्तमान अध्यक्षों और नवनियुक्त चुनाव अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे 21 मार्च तक अपने-अपने अखाड़े का विधिवत चुनाव कराकर उसकी पूरी सूची मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंप दें, ताकि चुनाव से पूर्व अध्यक्षों और महामंत्रियों के नामों की सूची प्रकाशित की जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दिन किसी भी अखाड़े की निर्वाचित समिति की सूची स्वीकार नहीं की जाएगी, और न ही उनके अध्यक्ष एवं महामंत्री को मतदान का अधिकार दिया जाएगा। इसलिए सभी अखाड़ों के निवर्तमान अध्यक्षों और संरक्षकों से यह अपील की गई है कि वे समय रहते अपने चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर सूची सौंपें।