CHAIBASA NEWS (प्रकाश कुमार गुप्ता): आदिवासी उरांव समाज संघ,चाईबासा द्वारा हरबोडी का कार्यक्रम 22 तारीख यानि दिन रविवार को है जो कि इस पवित्र स्थल (मसना) का साफ सफाई अंतिम चरणों में है,उरांव समुदाय में यह प्रथा रही है कि समाज द्वारा निर्धारित विशेष तिथि को हड़बोडी का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है, जिसमें समाज के सभी घर के लोग सामूहिक रूप से मसना घाट (कब्रिस्तान) जाकर अपने-अपने पूर्वजों के कब्र में उनका आह्वान कर पूजा-पाठ करते हैं एवं उन मृतात्माओं के शांति के लिए प्रार्थना करते हैं l इस परंपरा के अनुसार इस वर्ष 16 दिसंबर से पौष माह (कृष्ण पक्ष) आरंभ हो चुका है, इसके सातवें दिन अर्थात 22 दिसंबर दिन (रविवार) को उरांव समुदाय का हड़बोड़ी अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उरांव समुदाय के प्रत्येक परिवार के लोग सामूहिक रूप से अपने-अपने पूर्वजों की कब्रों में जाकर मृतात्माओं की शांति के लिए अनुष्ठान संपन्न करेंगे,चाईबासा क्षेत्र के समस्त उरांव समुदाय के लोग मसना स्थल (श्मशान घाट ) कब्रिस्तान में एकत्रित होकर कब्र में अपने पूर्वजों के मृतात्माओं का आह्वान कर उनकी आत्मा की शांति की कामना के लिए दो मिनट का मौन-धारण किया जाता है,कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के समस्त लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता करते है। निर्धारित तिथि से महीने भर पूर्व से ही मसना स्थल एवं कब्र की साफ-सफाई, रंग-रोगन में समाज के लोग जुट रहे हैं। समाज में ऐसी मान्यता है कि हड़बोड़ा का कार्यक्रम कर अपने-अपने पूर्वजों के कब्र पर मृत रिश्तेदारों की आत्मा को शांति पहुंचाते है और उन मृत-आत्माओं से आशीर्वाद मांगते हैं।