Seraikela Sports Competition : नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला-खरसावां द्वारा खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कटिया स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी खेलकुशलता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीनबंधु महतो, सोमरा हांसदा, रुदिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ज्योतिलाल माहली, रूदिया पंचायत के उपमुखिया कर्मू सिंह सरदार, गोपाल मार्डी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों से महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने खेलों में भाग लिया और कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया।
पुरुष फुटबॉल में पाटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नारगाडीह ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
महिला कबड्डी में चांडिल ने प्रथम स्थान और नारगाडीह ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रनिंग पुरुष की प्रतिस्पर्धा में रामबाबू सोरेन ने प्रथम स्थान, लाइफ सोरेन ने द्वितीय स्थान और सुमित हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रनिंग महिला में रानी मार्डि ने प्रथम स्थान, श्रीमती हांसदा ने द्वितीय स्थान और ममता महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कीपिंग महिला में काजल सिंह ने प्रथम, लक्ष्मी मार्डि ने द्वितीय और सुकुरमनी टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लॉन्ग जंप पुरुष की प्रतिस्पर्धा में मार्शल सोरेन ने प्रथम, अजीत हेंब्रम ने द्वितीय और रामबाबू सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता ने ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन दिया और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए, और कार्यक्रम की सफलता पर सभी ने संतोष व्यक्त किया।