Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला चाईबासा में नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के नवें दिवस नवमी पर आज प्रातः आज प्रातः माता के मंगला आरती के साथ दर्शानार्थ पट खोला गया ।भक्तों ने स्वस्तिक पूजन और चुनरी चढ़ा कर पूजन किया ।दोपहर में भक्तों ने सवामणि का भोग चढ़ाया और महाप्रसाद ग्रहण किया ।
ट्रस्ट सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि आज का मंगल पाठ सेवा बनवारी लाल नेवटिया द्वारा की गयी। इस अवसर पर सपत्नीक उन्होंने ज्योत जला कर मंगल पाठ का शुभारंभ कराया।
प्रसिद्ध गायक द्वय शीतल चांडक एवं अमित शर्मा ने दादी का मंगल पाठ किया एवं मधुर भजन या कर भक्तों को झूमाया ।चुनरी ओढ़ कर महिलाएँ , बालिकाएँ मंगल पाठ एवं भजन गायन किया । प्रमाणिकता है कि मंगल पाठ करने से माँ जगदंबा सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करती हैं और परिवार में सुख शांति प्रदान करती हैं ।
संध्या में छप्पन भोग लगा कर महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा , और शयन आरती के पश्चात नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का समापन हो जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक मंडली में श्री प्रभात पसारी ,कन्हैया अग्रवाल , राकेश बुधिया ,तन्मय पसारी, अभिषेक पसारी , अनूप जोशी , कपिल गोयल, अजय मोहता , सुशील पसारी ,नारायण पाडिया,अंचल पसारी ,जानी सराफ,सहित दादी भक्त परिवार की मधु बुधिया ,स्वेता जालान,डिम्पल अग्रवाल , कृतिका पसारी, , पिंकी रुँगटा,सहित मन्दिर से जुड़े सदस्य कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यरत रहे ।
ट्रस्टी इन्द्र पसारी एवं ट्रस्टी प्रभात पसारी ने सभी सुधी भक्तों को धन्यवाद दिया।