Chaibasa LSUC (प्रकाश कुमार गुप्ता) : नालसा के द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2024 के अंतर्गत डालसा, चाईबासा में बच्चों के लिए नवगठित कानूनी सेवा इकाई ( एल एस यू सी ) के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार 23 नवंबर को सिविल कोर्ट के ट्रेनिंग हॉल में की गई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन डालसा सचिव राजीव कुमार सिंह सहित नवगठित कानूनी सेवा यूनिट के सदस्य और अन्य उपस्थित थे।
प्रथम सत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव राजीव कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों को एल एस यू सी के गठन की विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं नवसंचालित योजना-2024 सहित बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं पर अपना मंतव्य रखा तथा प्रावधान के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया, जिससे प्रशिक्षु लाभान्वित हुए।
द्वितीय सत्र में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका
ने बच्चों के संदर्भ में कानूनी और नीतिगत ढांचों का प्रशिक्षण दिया एवं विभिन्न उदाहरणों के द्वारा बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार से उनका विश्वास हासिल कर उनकी सहायता करने के तरीको से अवगत कराया।
उन्होंने बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओ और उनसे बच्चों को जोड़ने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
दिन भर चले कार्यक्रम के तीसरे सत्र और चौथे सत्र में श्री दोदराजका ने हितधारकों को विधि का उल्लंघन और देखभाल के योग्य बालकों के मामले में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल न्यायालय, डीसीपीओ, बाल गृहों तथा बाल पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए मामलों में समिति और बोर्ड निर्णय लेती है, बच्चों के पुनर्वास के संबंध में उन्होंने बताया की बच्चों को परिवार आधारित देखभाल उनकी प्राथमिक आवश्यकता है।
सत्र के दौरान यूनिट के सदस्यों के द्वारा कई सवाल भी पूछे गए जिसका उन्होंने समुचित उत्तर दिया, ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं योजना 2024 के अंतर्गत लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन एल एस यू सी (बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट) का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष डालसा के सचिव और सदस्य स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष, एल ए डी सी, पैनल अधिवक्ता और अर्ध विधिक स्वयंसेवक होते हैं, इसके द्वारा बच्चों के संबंध में किए जा रहे हैं सुधारात्मक कार्यों में सहायक के तौर पर कार्य करना और सक्षम प्राधिकार को सहायता देना है
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी है।
Chaibasa LSUC : चाईबासा एल एस यू सी के सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

AKM NEWS is a dedicated team of journalists and writers committed to delivering accurate, timely, and insightful news coverage. Stay tuned for expert analysis, breaking news, and in-depth stories that matter.
Leave a review
Leave a review