CHAIBASA NEWS UPDATE (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुमोदन उपरांत प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस के कई प्रखण्ड तथा नगर के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । जिसमें प्रखण्ड मनोहरपुर सीता राम गोप , आनंदपुर विजय भेंगरा , तांतनगर सुरेश चन्द्र सावैयां , टोंटो संजय हेम्ब्रम , गोईलकेरा सोनाराम कोड़ाह , चाईबासा नगर मो०सलीम को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । इस आशय की जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने दी है।
CHAIBASA NEWS UPDATE : कांग्रेस के कई प्रखण्ड तथा नगर अध्यक्ष मनोनीत
By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR
Leave a review
Leave a review