Blanket distribution by Minister Deepak Birua : बढ़ते ठंड के मद्देनजर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा शनिवार को टोंटो प्रखंड के केंजरा पंचायत एवं पुरनापानी पंचायत में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री बिरुवा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर मुख्य रूप से केंजरा पंचायत के कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख अंगद तुबिद, मुखिया दोफेदर हेस्सा, महुवा हेस्सा , सिंगराय हेस्सा तथा पुरनापानी पंचायत के कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राज तुबिद, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, चम्बरा सुंडी, गौतम्पी मुंडा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।