Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता): आज जिला खेल कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, चाईबासा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महिला महाविद्यालय के परिसर में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेहमन् टूटी, महिला कॉलेज की प्रचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा , राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ दारा सिंह गुप्ता, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण एवं निर्णायक दल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि श्री टोपनो ने सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाया और उन्होंने कहा की युवाओं की सकारात्मक सोच और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण की स्तंभ है।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर कर एवं पौधा एवं स्मृति चिन्ह दे कर किया गया। बेहमन टूटी ने कहा की युवाओं को प्रतिभा निखारने का मंच मिला हैं तो अधिक से अधिक युवा भाग ले ।मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ाया गया और साथ ही आहवान किया गया कि ऐसे कार्यक्रम में हमेशा वह सकारात्मक रूप से भाग लेते रहें। डॉ दारा सिंह गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण किया गया,कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र द्वारा देशभर के जिलों में करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 11 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, कहानी लेखन, विज्ञान मेला एकल एवं समूह और सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल एवं समूह, तथा लोकगीत एकल एवं समूह शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवा जो प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हे प्रमाण पत्र दिया जायेगा और पुरस्कार राशि उनके खाते में जमा की जाएगी।
कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया जिसमे युवाओं को , स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई। आयुष सेवा संस्थान ,यूनानी ,होमियोपैथी, योग स्वास्थ्य केंद्र,पर जानकारी दी गयी।कार्यक्रम मे डॉ अंजू बाला खाखा, डॉ सुचिता बडा़, प्रो डोरिस मिंज, प्रो सविता सुन्डी तथा कॉलेज के सभी गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला कॉलेज, टाटा कॉलेज, पी.जी. विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय और चाईबासा के विभिन्न विद्यालय एवं संस्थानों से निर्णायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी कॉलेज, स्कूल से युवाओ एवम जिले भर से आए युवा क्लब के सदस्यगण ने भाग लिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने किया। केंद्र के गिरिजानंद रत्नाकर, भीम सेन पिंग्वा, सुनील जेराई तथा जिला खेल कार्यालय से कमल कुमार, मनीषा गोप उपस्थित रहे।मंच का संचालन ट्विंकल गुप्ता ने किया।