Chaibasa Womens College News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के बी.एड. विभाग के बहुउद्देशीय भवन में शुक्रवार को बी.एड. सेमेस्टर 2 एवं सेमेस्टर 4 की छात्राओं द्वारा सत्र 2024-26 नव नामांकित छात्राओं के लिए फ्रेशर डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा और बी.एड. विभाग के सभी प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने नव नामांकित छात्राओं को बी.एड. कोर्स में प्रवेश लेने और शिक्षण क्षेत्र को अपनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। वहीं, विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने भी फ्रेशर्स को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया।
समारोह में छात्राओं ने नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भरा। जूनियर छात्राओं के बीच विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रीतिका कुमारी को मिस फ्रेशर के रूप में चुना गया। उन्हें मिस फ्रेशर का ताज पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बी.एड. विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. राजीव लोचन नामता, डॉ. ओनिमा मानकी, डॉ. अर्पित सुमन, प्रो. बबीता कुमारी, प्रो. शीला सामड, प्रो. प्रीति देवगम, प्रो. मदन मोहन मिश्रा, प्रो. सितेंद्र रंजन सिंह, प्रो. धनंजय कुमार के साथ-साथ सेमेस्टर प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ की छात्राएँ भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कॉलेज में एक उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला, जिसमें सभी ने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और संघर्ष की भावना को महसूस किया।