Chakradharpur Football Tournament : सेताहाका टोंकाटोला की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ विधिवत गाँव के पुजारी मंगरा कोया के द्वारा मैदान में पूजा अर्चना कर एवं मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उराँव विशिष्ट अतिथि उराँव सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत र्तिर्की, कोलचकड़ा पंचायत के मुखिया अरविन्द तिग्गा की मौजूदगी में स्वर्गीय चितरंजन कुजूर की फोटो पर माल्यार्पण और नमन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लोकल बॉयस बनाम हाथिया एफसी के बीच खेला गया । जिसमें प्लेंटी शूटआउट के माध्यम से लोकल बॉयज 3-2 से विजयी रही। सेताहाका टोंकाटोला फुटबॉल कमेटी के संचालन के रूप में मुन्ना मिंज, अरुण टोप्पो, अनिल उरांव, सूरज टोप्पो, अमित लकड़ा, आशीष खलखो, सूरज खलखो, संतोष खलखो एंव विशाल लकड़ा का अहम योगदान रहा।
Chakradharpur Football Tournament : सेताहाका टोंकाटोला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का सन्नी उरांव ने किया शुभारंभ

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR