खिलाड़ियों को हर संभव मदद: सन्नी
Chakradharpur Football Tournament : खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का मध्य है बल्कि यह अनुशासन और अच्छी सोच का प्रतीक भी है। उक्त बातें गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा। श्री उरांव सोमवार को चक्रधरपुर सेताहाका टोंकाटोला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबंधित तक कर रहे थे।
श्री उरांव ने कहा कि बेहतर खेलने वाला खिलाड़ी विजय होते हैं लेकिन उपविजेता इससे निराश ना हो मेहनत करें निश्चित उन्हें सफलता मिलेगी और उन्हें विजय हासिल होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनटीआर एफसी बनाम अजय एंड ब्रदर्स सरायकेला के बीच हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, उरांव सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत तिर्की, पाहन मंगरा कोया, मुखिया सोमनाथ कोया ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जहां पेनाल्टी शूटआउट में अजय एंड ब्रदर्स सरायकेला की टीम प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम को 70 हजार, उपविजेता को 45 हजार तथा तृतीय और चतुर्थ विजेता को 18-18 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया। मौके पर कमेटी के मुन्ना मिंज, अरुण टोप्पो, अनिल उरांव, सूरज टोप्पो विमल खलको, विशाल लकड़ा, संतोष लकड़ा, आशीष खलको, सूरज खलको, अमित लकड़ा, समेत काफी संख्या में ग्रमीण मौजूद थे।