Chakradharpur News : आदिवासी मित्र मण्डल में रविवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की शुरुआत धरती आबा बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करकी गई । बैठक में स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर शिव देवगम ने कहा स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उनका योगदान सदैव याद रखा जायेगा।
बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया और मागे एवं बा: पोरोब की रूपरेखात है की गई।मागे एवं बा: पोरोब 2025 आयोजन समिति के पदाधिकारी
अध्यक्ष :- सिद्धार्थ जामुदा
उपाध्यक्ष :- गोवर्धन गगराई
सचिव:- कश्मीर कांडेयाग
कोषाध्यक्ष :- मंजू हेस्सा
आदिवासी मित्र मण्डल में मागे पोरोब 21 फ़रवरी एवं बा: पोरोब 21 मार्च को होगा।
रविवार को बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी मित्र मण्डल के सचिव सुखराज सुरीन, कोषाध्यक्ष देवनंद मुर्मू, आदिवासी मित्र मण्डल के युवा टीम से सचिव रबिन्द्र गिलुवा, कोषाध्यक्ष कुशाल माझी, महिला टीम की सचिव अंजीता लागुरी, शिव देवगम, कलिया जामुदा, योगेन्द्र मुंडा, विजय सामाड, रवि सामाड, रंजीत कांडेयाग, हेमंत सामाड सुरेश हेमब्रम, सरस्वती हेस्सा, सुमि लागुरी, विजय सिंह सुम्बुरुई इत्यादि लोग उपस्थित थे।