OBC Railway Employees Union Demand : ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने रेलवे कर्मचारियों के हित में शाखा स्तर तक बैठक की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। यह मांग उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे मंडल में निरीक्षण और अध्ययन के लिए आए कार्यकारी निदेशक (जनशक्ति योजना) एवं ओबीसी रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के संपर्क अधिकारी, रेलवे बोर्ड के श्री शत्रुघ्न बेहरा से की।
संगठन का स्वागत और मांगें
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर मंडल में श्री बेहरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने संगठन की ओर से प्रशासन और संगठन के बीच संवाद बढ़ाने के लिए बैठकों की संख्या में वृद्धि और शाखा स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने की मांग रखी।
सकारात्मक आश्वासन
कार्यकारी निदेशक श्री शत्रुघ्न बेहरा ने ओबीसी संगठन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी और पदाधिकारी
इस बैठक में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा सहित अन्य सहायक कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे। संगठन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार महतो, शाखा सचिव टाटानगर मुद्रिका प्रसाद, शाखा सचिव (मंडल रनिंग शाखा, टाटानगर) आशीष कुमार गुप्ता, शाखा अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सहायक सचिव सुरेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अरुण कुमार पटेल और संयुक्त सचिव शिशिर कुमार ने भाग लिया।
बैठक में उठाए गए मुद्दे ओबीसी रेलवे कर्मचारियों के हितों को संरक्षित करने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। श्री बेहरा का सहयोग संगठन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।