Chakradharpur Road Repair (प्रकाश कुमार गुप्ता) : प. सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने मंगलवार को नगर परिषद, चाईबासा से चाईबासा शहर के संभु मंदिर टुंगरी मार्ग और समीपवर्ती अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर के इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं, जो न केवल यातायात में बाधा डाल रहे हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं।
त्रिशानु राय ने चेतावनी दी कि इन गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं और यदि इसे शीघ्र ठीक नहीं किया गया तो भविष्य में गंभीर हादसों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों बाद इस मार्ग पर स्थित शुभ मंदिर, चाईबासा में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होंगे और आवागमन अत्यधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में इस मार्ग को दुरुस्त कराना अत्यंत आवश्यक हो जाता है, ताकि श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों को कोई परेशानी न हो।
त्रिशानु राय ने नगर परिषद से शीघ्र कार्रवाई की अपील करते हुए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।