IGNOU Career Counseling (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज महिला कॉलेज चाईबासा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 0525 द्वारा बी.एड. विभाग में हाइब्रिड मोड पर एक महत्वपूर्ण कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इग्नू के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. मोहंती ने बी.एड. से संबंधित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे खुद को अपडेट करें और शिक्षा के नए अवसरों का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम की शुरुआत इग्नू समन्वयक डॉ. सुचिता बाड़ा ने स्वागत भाषण के साथ की। उन्होंने कहा कि इग्नू द्वारा प्रदान किए गए शैक्षिक अवसरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

इग्नू के सहायक समन्वयक डॉ. अर्पित सुमन ने इग्नू के स्थापना उद्देश्य के बारे में बताया और बताया कि इग्नू “जन-जन का विश्वविद्यालय” है, जहां सभी को समान शैक्षिक अवसर मिलते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी सत्र के लिए 28 फरवरी 2028 तक ऑनलाइन एडमिशन जारी हैं और इच्छुक छात्र नामांकन ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम में बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, धनंजय कुमार और मदन मोहन मिश्रा सहित कुल 170 प्रशिक्षु उपस्थित थे। यह मीटिंग विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए मार्गदर्शन देने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।