चाकुलिया: ओडिशा से भटककर आई जिन्नत नामक बाघिन ने चाकुलिया के मौरबेड़ा जंगल से बुधवार भोर में रेलवे ट्रैक पार कर भातकुंडा पंचायत के चियाबांधी के सिद्धो-कान्हो चौक के पास स्थित जंगल में प्रवेश कर लिया। वन विभाग की टीम बाघिन को रेस्क्यू करने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है।
बाघिन की लोकेशन मिलने के बाद ओडिशा और चाकुलिया के वन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बाघिन को पकड़ने के लिए जंगल में तीन भैंसों को बांधा गया है, जिनके सहारे उसे फंसाने की योजना बनाई गई है।
जंगल में बढ़ी भीड़, पुलिस तैनात
बाघिन की उपस्थिति की खबर फैलते ही जंगल के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जंगल से दूर हटने का निर्देश दिया।
पिंजरा और वाहन तैयार
वन विभाग ने बाघिन को सुरक्षित पकड़ने के लिए जंगल के पास पिंजरा गाड़ी भी तैनात कर दी है। बाघिन के रेस्क्यू के लिए विशेषज्ञ टीम निगरानी कर रही है।
रेस्क्यू टीम का प्रयास
चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयार है। जंगल कम होने के कारण बाघिन को जल्द पकड़ने की संभावना है। फिलहाल, वन विभाग और पुलिस के सहयोग से बाघिन को शांतिपूर्ण तरीके से सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों से अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल के पास भीड़ न लगाएं और वन विभाग के कार्य में सहयोग करें। विभाग का कहना है कि बाघिन को सुरक्षित बचाना प्राथमिकता है और ग्रामीणों की सतर्कता इसमें मददगार होगी।
यह घटना वन्यजीव संरक्षण और मानव-जीवन के सामंजस्य की चुनौती को एक बार फिर सामने लाती है। फिलहाल, सभी की निगाहें बाघिन के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हैं।