Chakulia (भातकुंडा): Chakulia प्रखंड के भातकुंडा पंचायत के चियाबांधी गांव के पास जंगल में बाघिन के आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसका असर चियाबांधी प्राथमिक विद्यालय में भी देखने को मिला, जहां बुधवार को नामांकित 27 विद्यार्थियों में से केवल 10 बच्चे ही विद्यालय पहुंचे।
बाघिन की उपस्थिति बनी चिंता का विषय
मंगलवार को विद्यालय में 23 बच्चे आए थे, लेकिन बाघिन की जंगल में मौजूदगी की खबर के बाद बच्चों की संख्या में कमी आ गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार दास ने बताया कि जंगल के पास के गांवों, जैसे चियाबांधी और कासियाबेड़ा से आने वाले बच्चे विद्यालय नहीं आ सके।
अभिभावकों में चिंता
विद्यालय की छुट्टी के समय बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया ताकि वे बच्चों को सुरक्षित घर ले जा सकें। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी अभिभावकों से सतर्क रहने और बच्चों को अकेले जंगल के पास न भेजने का अनुरोध किया गया है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
गांव के लोगों में बाघिन को लेकर डर बना हुआ है। वन विभाग द्वारा बाघिन को रेस्क्यू करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन तब तक ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विद्यालय प्रशासन की सतर्कता
विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अभिभावकों के साथ संपर्क बनाए रखा है। बच्चों की उपस्थिति में कमी के पीछे बाघिन की वजह से पैदा हुई दहशत मुख्य कारण है।
वन विभाग की कार्यवाही जारी
वन विभाग की टीम जंगल में बाघिन पर नजर बनाए हुए है और इसे रेस्क्यू करने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने और वन विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।