Chandil Murder Case : थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम से सौ मीटर की दूरी पर एक युवक की लाश मिली है. सुबह लाश मिलने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्टेडियम के नजदीक खेत के पास एक अनजान व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने बताया किमृतक की पहचान सुखराम गोप(22),ग्राम सरेंगदा ,थाना गोइलकेरा ,जिला चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के रूप में किया गया हे।
वहीं पुलिस की ओर से घटनास्थल की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक के कान के नीचे गहरा जख्म है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुवा ने बताया कि मामले पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.