Chandil train accident – आद्रा रेल मंडल के चांडिल रेलवे जंक्शन के पास शनिवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां सुबह करीब 4 बजे टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही आयरन लदी माल ट्रेन चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई।पटरी से उतरे डिब्बे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गुड्स ट्रेन के डिब्बों से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी ट्रेन के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना पितकी रेलवे गेट और स्टेशन के बीच हुई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़ी संख्या में कर्मचारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है।

दुर्घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर उस समय वहां से कोई यात्री ट्रेन गुजर रही होती, तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।उक्त मार्ग पर रेल परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है। जेसीबी, पोकलेन एवं क्रीन की सहायता से लाइन से डब्बे को उठाया जा रहा है।