Jharkhand Janadhikar Mahasabha – झारखंड जनाधिकार महासभा द्वारा रांची में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आवास पर मंत्री को 7 सुत्रीय सुझाव पत्र सौंपा। झारखंड जनाधिकार महासभा के सदस्यों ने झारखंड के अगले बजट में कुछ कल्याणकारी योजनाओं को सामिल कर लोक हित में कदम उठाने का सुझाव दिया है।
सुझाव पत्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन तय समय पर भुगतान के लिए निति निर्धारण करने, समाज के सबसे कमजोर वर्ग विधवा , वृद्ध, विकलांगों को मईया सम्मान योजना के तरह पेंशन बढ़ाने, मध्यान्ह भोजन के रसोईयों को मानदेय बढ़ाने व मईया सम्मान योजना का लाभ देने, गठबंधन सरकार की 7 वादे पुरा करने, बजट बढ़ाने के लिए गैर जिम्मेदार व अनियंत्रित माइनिंग,जन विरोधी कार्पोरेट पक्षीय निति से बचाव एवं शहरी सम्पत्ति का कर में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया गया है। मौके पर अजय एक्का,अफजल, अनिस,अमन मरांडी, अम्बिका यादव आदि मौजूद थे।