Chandil Violence Incident – सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल के उच्च पथ 33 स्थित एक ढाबा में बुधवार को आल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केन्द्रीय महासचिव बाबर खान ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव में अल्पसंख्यक समुदायों का दुकान व घर जलाने को लेकर चिंता जाहिर किया। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को न्याय देने एवं दोशीयों पर कारवाई करने का मांग किया। उन्होंने कहा कि तस्लीम आलम अगर दोषी है तो निर्दोषों का घर व दुकान जलाना कहां से उचित है।
उन्होंने कहा कि जो घटना हुई वे दुखदाई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पीड़ीत परिवारों में सिर्फ एक ही आवेदन लिया गया है, जबकि चार दुकानें एवं दो घरों को जला दिया गया है। कुल 6 परिवारों का घर समान सभी जल गया है। उन्होंने कहा कि तीन चार पीड़ी से शांतिपूर्ण ढंग से रहते आ रहे लोगों को उकसाकर जघन्य कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं, जो भाईचारा के साथ रह रहे ग्रामीणों को उकसाकर अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह का घटना को अंजाम दिया गया, वैसे लोगों पर कार्रवाई किया जाय । एक व्यक्ति का दोष पर साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का कोशिश किया गया है। बाबर खान ने योगी आदित्यनाथ का सराहना करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जाय , ताकि इस तरह का घटना नही घटे । उन्होंने जिला प्रशासन पर नाराजगी भी जताई।