Chaibasa Road Safety Meeting (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में समिति के सक्रिय सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और समाधान की मांग की।
प्रमुख चौक-चौराहों पर CCTV लगाने की मांग
त्रिशानु राय ने बैठक में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के प्रमुख चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे चोरी, छिनतई, सड़क दुर्घटना और ओवरस्पीड ड्राइविंग जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इसे अति आवश्यक बताया।
नो-एंट्री बोर्ड के अभाव से हो रही परेशानी
राय ने कहा कि चाईबासा के प्रवेश द्वार जैसे सिकुर साई चौक, गितिलपी चौक, सुपलसाई चौक, रतनलाल पेट्रोल पंप चौक एवं तांबो चौक पर नो-एंट्री संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण भारी मालवाहक वाहन भूलवश शहर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे आम लोगों को जाम और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
गति अवरोधक व जल मीनार पर जताई चिंता
उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के दोनों छोर पर जर्जर गति अवरोधकों को हटाकर नए अवरोधक लगाने की मांग की, ताकि तेज गति से चलने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही उन्होंने चाईबासा बस स्टैंड में स्थित जर्जर जल मीनार को ध्वस्त करने की आवश्यकता बताई, जो वर्तमान में अनुपयोगी होने के साथ-साथ संभावित दुर्घटना का कारण भी बन सकता है।
दुर्घटना संभावित स्थलों पर अवरोधक और सुरक्षा उपायों की मांग
सेंट्रल किचन के समीप डिलियामर्चा मार्ग पर गति अवरोधक लगाने और अग्निशामालय मार्ग पर खड़े सूखे व विशालकाय मृत पेड़ों को हटाने की मांग करते हुए त्रिशानु राय ने बताया कि इन स्थानों पर दुर्घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं और स्कूली बच्चों के आवागमन को देखते हुए यह अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है।
बैठक में शामिल रहे कई वरीय पदाधिकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ बहामन टूटी, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी संतोषी मुर्मू, डॉ. शिव चरण हासदा, आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में उठाए गए सुझावों पर समुचित कार्रवाई हेतु प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने की बात कही गई, जिससे सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।