चाकुलिया – रेल यात्री सुविधा समिति ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग की। समिति ने ज्ञापन में हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस और क्रिया योगा एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की।
समिति ने यह भी आग्रह किया कि गाड़ी संख्या 08071 को खड़कपुर से टाटानगर के लिए रवाना करने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, स्टेशन जाने के लिए मुख्य मार्गों की मरम्मत और प्लेटफार्म पर लगाए गए टाइल्स को दुरुस्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव दिनेश सिंह, राजेश लोधा, कैलाश रुंगटा और मनींद्र नाथ पालित सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की अपील की है।
डीआरएम ने ज्ञापन पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएंगे।