झालसा रांची के निर्देश पर डीएलएसए चाईबासा की पहल, वादी-प्रतिवादियों को मिलेगा ठंडा पानी व ORS
DLSA Chaibasa Legal Aid Court Summer Relief (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भीषण गर्मी को देखते हुए चाईबासा व्यवहार न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले आमजन, वादी और प्रतिवादियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) चाईबासा द्वारा शीतल पेयजल और ORS की विशेष व्यवस्था की गई है। यह पहल झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार की गई है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौ. शाकिर के निर्देश पर न्यायालय परिसर में फ्रंट ऑफिस के समीप एक अस्थायी काउंटर स्थापित किया गया है, जहां मिट्टी के घड़े में ठंडा पानी और ओआरएस की सुविधा उपलब्ध है। इस व्यवस्था का शुभारंभ न्यायाधीश मौ. शाकिर ने स्वयं पानी की बोतल और ओआरएस का वितरण कर किया।

उन्होंने कहा कि “गर्मी में कोर्ट आने वालों को राहत देने हेतु यह एक मानवीय पहल है, जिससे लोगों को परिसर में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय परिसर में पहले से कई स्थानों पर आरओ मशीन से शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, सरकारी अधिवक्ता पवन शर्मा, एलएडीसी के उपप्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास, सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह निबंधक सुप्रिया रानी तिग्गा समेत न्यायालय के कई कर्मचारी उपस्थित थे।
इस प्रयास के माध्यम से डीएलएसए ने न केवल संवेदनशीलता का परिचय दिया है, बल्कि आमजन की सुविधा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाई है।