electric shock cattle death : सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सीरूम गांव में शनिवार की सुबह एक बैल का बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सीरूम के लम्बोदर महतो का बैल खेत में घास चरने के दौरान जमीन पर गिरे बिजली खंभा सहित तार के चपेट में आने से बैल की मौके पर ही मौत हो गई। किसान लम्बोदर महतो ने इसकी सूचना पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। पशु चिकित्सकों का टीम द्वारा बैल का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया। सुचना मिलते ही मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा के लिए पहल करने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि गांव के खेत में ग्यारह हजार वोल्टेज का एक खंभा तार सहित नीचे छुक गया है। बिजली विभाग द्वारा इस संबंध में न ही ग्रामीणों को सावधानी के लिए कोई सुचना दिया गया है और न ही लाइन काटा गया है, जिससे बिजली तार की चपेट में आने से बैल की जान चली गई। किसान लम्बोदर महतो ने कहा कि खेती के समय ही बैल का मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही से बैल की जान चली गई। उन्होंने समुचित मुआवजा देने का मांग किया है, ताकि खेती का इस मौसम में बैल खरिदा जा सके ।
electric shock cattle death : बिजली विभाग की लापरवाही से एक बैल की गई जान , किसान मायुस

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR