Setu didi yojna jharkhand – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सेतु दीदी योजना अन्तर्गत चयनित महिलाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पाली में लिया गया। प्रथम पाली में लिखित व दीतीय पाली में मौखिक प्रश्न पुछे गए। परीक्षा में जिला के भी पदाधिकारी उपस्थित हुए। जेएस एलपीएस के चयनित महिलाओं के बीच परीक्षा लिया गया। परीक्षा में पास करने वाले दीदी को सेतु दीदी योजना संचालन में रखा जाएगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सेतु दीदी योजना के तहत स्वच्छता अभियान का संचालन कर निगरानी रखा जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक क्लस्टर में दो सेतु दीदी का चयन किया जाएगा। साफ सफाई ,कचड़ा प्रबंधन के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं जिला से आए पदाधिकारी शौनक चक्रवर्ती ने बताया कि लिखित व मौखिक परीक्षा में पास करने वाले को क्लेस्ट में नियुक्त किया जाएगा। एक क्लेस्ट में दो सेतु दीदी कार्यरत होंगे। उन्होंने कहा कि सेतु दीदी आंगनबाड़ी केंद्र,स्कूल , सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता का निगरानी रखेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर सेतु दीदी अपने क्लस्टर में कार्यरत रहकर एक सेतु का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का निगरानी के साथ ही लोगों को गंदगी से होने वाले दुष्प्रभाव,रोग और नियंत्रण के लिए जानकारी देकर जागरूक करेंगे।
Setu didi yojna jharkhand : सेतु दीदी योजना अन्तर्गत चयनित महिलाओं का हुआ परीक्षा

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR

Examination of women selected under Setu Didi Scheme was conducted
TAGGED:Government Initiatives for Women in JharkhandJharkhand Government Schemes for WomenJharkhand Women Empowerment NewsSetu Didi Yojna ExaminationSetu Didi Yojna JharkhandSetu Didi Yojna Latest NewsSetu Didi Yojna Selection ProcessSetu Didi Yojna UpdatesWomen Empowerment Scheme JharkhandWomen Welfare Schemes Jharkhand
Leave a review
Leave a review