Eye Care Awareness Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और खगेश चंद्र सेवा ट्रस्ट टुंगरी, चाईबासा के संयुक्त प्रयास से बृहस्पतिवार को संजीव नेत्रालय टुंगरी में “नेत्र देखभाल के प्रति सहभागिता” विषय पर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संजीव नेत्रालय टुंगरी की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जया जारिका ने ग्लूकोमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को अपनी आंखों की नियमित जांच करानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण संकेतों पर भी प्रकाश डाला, जैसे चश्मे का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना, सिर में असामान्य दर्द और आंखों में दर्द होना, और आंखों के सामने बल्ब या वस्तु के चारों ओर गोल दिखाई देना, जो काला मोतिया (ग्लूकोमा) के संकेत हो सकते हैं। उन्होंने ऐसे मरीजों को सलाह दी कि वे तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

कार्यक्रम में जिला नेत्र चलंत इकाई के नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर के नेत्र सहायक प्रदीप सांडील, खगेश चंद्र सेवा ट्रस्ट टुंगरी के सचिव शिवचरण सामड, संयुक्त सचिव बुधराम गोप, प्रबंधक नारायण पूर्ति के अलावा संजीव नेत्रालय टुंगरी के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
यह आयोजन लोगों को नेत्र देखभाल के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था, जिससे ग्लूकोमा जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोग सजग हो सकें और समय पर इलाज करवाने की प्रेरणा मिल सके।