Tiruldih Female sterilization camp : तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला बंध्याकरण शिविर का हुआ आयोजन

AKM NEWS - E-DESK
Female sterilization camp was organized at Tiruldih sub health center

Tiruldih Female sterilization camp

ईचागढ़ – सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। बंध्याकरण शिविर में कुल 14 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना परिवार नियोजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कि ओर से लगातार ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं भी परिवार नियोजन को अपनाएं और छोटा परिवार सुखी परिवार को आत्मसात कर सके ।

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बंध्याकरण शिविर आयोजित किए जाने से महिलाओं में परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति रूचि बढ रही है। तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में 2024 को तीसरा बार महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 50 महिलाओं ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, परिवार नियोजन को अपनाकर बंध्याकरण कराया। वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर हरेंद्र सिंह मुण्डा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ की ओर से उप स्वास्थ्य केन्द्र तिरूलडीह में महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 महिलाओं ने अपना बंध्याकरण कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन कर सुरक्षित बंध्याकरण किया गया।

Tiruldih Female sterilization camp : तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला बंध्याकरण शिविर का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अब भी लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति है, जिसमें लोगों को आगाह किया जा रहा है कि यहां कुशल व प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा बंध्याकरण किया जाता है,जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने महिलाओं को अपील करते हुए कहा कि परिवार नियोजन को सभी लोग अपनाकर छोटा व सुखी परिवार का परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करें। मौके पर प्रखंड लेखापाल रौशन कुमार झां, एएनएम ज्योति आदि उपस्थित थे।


Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version