Goilkera Janta Darbar : शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम के तहत विधायक जगत माझी प्रखंड के ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं जानी। प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में करीब दो घंटे तक विधायक रहे। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों ने बारी-बारी से विधायक से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत करवा समाधान के लिए आवेदन दिया। गुदड़ी के बान्दू से आये ग्रामीणों ने पंचायत के कुछ गांवों में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर विधायक ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने का सुझाव दिया।
वहीं कुछ ग्रामीणों ने गर्मी के सीजन को देखते हुए नया चापाकल लगाने का आवेदन दिया। कुछ लोगों ने गोइलकेरा में अतिरिक्त आधार सेवा केंद्र स्थापित करने की मांग की। कदमडीहा पंचायत से ग्रामीणों ने धोबाडीह में मानकी-मुंडा के लिए भवन निर्माण की मांग रखी। वहीं कुछ लोग व्यक्तिगत कार्यों से विधायक से मुलाकात की।
जनता दरबार के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी विधायक से मुलाकात की। जनता दरबार में आये ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह प्रखंड स्तरीय जनता दरबार आयोजित होने से उन लोगों की समस्याओं का काफी हद तक समाधान हो रहा है। वहीं विधायक तक अपनी बातों को पहुंचाने में काफी सुविधा भी हो रही है।