Gyan Chand Jain Inter School Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार 29 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहा है। उद्घाटन मैच में गत वर्ष की चैंपियन टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा से प्रातः 7 बजे से होगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 20-20 ओवरों के खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुल ग्यारह स्कूल भाग ले रहे हैं। सभी टीमों को तीन ग्रुप में बाँटा गया है। ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अलावे संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा, संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल, चाईबासा एवं मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया को रखा गया है।
उसी तरह ग्रुप-बी में इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन, चक्रधरपुर के साथ मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया एवं उच्च विद्यालय महुलडीहा को तथा ग्रुप-सी में गत वर्ष की उपविजेता टीम सूरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा के साथ संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय, चाईबासा, आइडियल इंगलिश स्कूल, जगन्नाथपुर एवं शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी को रखा गया है। इस प्रतियोगिता में ग्रुप लीग के मैच 29 अप्रैल से 12 मई तक खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर डिवीजन के मुकाबले 14 से 16 मई तक जबकि फाईनल मैच रविवार 18 मई को खेला जाएगा।
जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा का मुकाबला संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा से तथा उसी दिन अपराहन 2:30 बजे से इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर का मुकाबला उच्च विद्यालय महुलडीहा, सोनुवा से होगा। इसी तरह 2 मई को प्रातः 7 बजे से पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मुकाबला मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया से से तथा उसी दिन अपराहन 2:30 बजे से आइडियल इंगलिश स्कूल, जगन्नाथपुर का मुकाबला शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी से होगा।