HIGH SCHOOL RAJA NARPAT SINGH GIRLS : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने चक्रधरपुर स्थित राजा नरपत सिंह बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया और कक्षा 10 की छात्राओं के साथ संवाद भी किया ।इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बच्चों के अधिकार की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें प्राधिकार के द्वारा बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं के बारे में भी बताया। बाल आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने भी बच्चों को उनके करियर के प्रति मार्गदर्शन दिया और बाल सुलभ विभिन्न गतिविधियों के द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित किया साथ ही उन्हें मुश्किल हालात में रह रहे बच्चों के प्रति संवेदनशील और उनकी सहायता के लिए प्रावधानों के प्रति सजग भी किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मुंडू, शिक्षिका नीतू साहू ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी और आउट रिच वर्कर रीना कच्छप भी मौजूद रहे।
Child Commission और DLSA ने संयुक्त रूप से किया HIGH SCHOOL RAJA NARPAT SINGH GIRLS का निरीक्षण
By SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment