Hindu Spiritual Discussions 2025 : ग्राम रंगामाटिया में एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा का हुआ आयोजन। ग्राम रंगमतिया में एकदिवसीय शिव चर्चा धूमधाम से हूआ संपन्न।
शिव गुरु चर्चा में सैकड़ो भाई बहनों ने भाग लिया ।इस दौरान शिव गुरु गोष्ठी में अलग-अलग भक्तों ने कई भजन का गायन किया बबिता महतो ने कहा कि आनंद शिव केवल नाम के नहीं अपितु काम के गुरु हैं ।शिव के औघरदानी स्वरूप से धन-धान्य ,संतान संपत्ति सहित मन वांछित फल की प्राप्ति होती है सिर्फ जगत के गुरु है इस जगत का हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म जाति ,पत्र ,संप्रदाय , लिंग से संबंध रखता है शिव को गुरु बन सकता है शिव का शिष्य होने के लिए किसी पारंपरिक औपचारिक अथवा दीक्षा की आवश्यकता नहीं है। केवल यह विचार किसी मेरे गुरु है की विशेषता की सत्य में शुरुआत करता है इसी विचार का स्वास्थ अस्थाई होना हमको आपको शिव का शिष्य बना है।संसार का एक-एक व्यक्ति भगवान शिव का शिष्य हो सकता है।
शम्भवे गुरुवे नमः
शिव गुरु बनने के लिए सहयोग तीन सूत्र:-
1. पहला सूत्र दया मांगना हे शिव आप मेरे गुरु हैं मैं आपका शिष्य/शिष्या हूं मुझे शिक्षा पर थोड़ी दया कर दीजिए इतना सी दया कीजिए कि आप जो चाहते हैं आपका जो इच्छा है वह मेरे कर सकूं बस इतनी भर दया कर दीजिए।
2. दूसरा सूत्र चर्चाकरना:-
2. देवों का देव महादेव जगत के गुरु है जन-जन के गुरु हैं आप भी गुरु मान सकते हैं।
3. तीसरा सूत्र नमन करना:-
3. अपने गुरु शिव के चरणों में मन ही मन 108 बार नमः शिवाय मंत्र से प्रणाम निवेदन करना।
शिव चर्चा समिति के अध्यक्ष – बबीता महतो , सचिव – सुमित्रा सुलोचना देवी ।
सहयोग सदस्य – बुलू देवी , विमला देवी , कमल सरदार, आरती कुमारी , शारदा देवी , बिंदेश्वरी महतो ,भोलानाथ महतो एवं अन्य और गुरु भाई बहन भाग लिए।
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर के विमल कुमार सिंहदेव , बीके पांडे , रंमा देवी ,सुषमा सिंह देव , चांडिल से लालजी , गम्हरिया से नगीना ,लकड़बाद से रवीना महतो, सिनी से गणेश प्रसाद , बड्डी से ज्यति द़ेवी ,कल्पना देवी टांगरडीहा से तुला सरदार, हथिया से शैलेश महतो मालती ,कोलिविरा से पद्मावती, कमलादेवी ,पाडरा से
सुरेश महतो ने जगतगुरु मानव जीवन में अपना गुरु करने के लिए साहब हरिन्द्रनानंद एवं शक्ति स्वरूप मां निलमानंदजी के द्वारा दिए हुए तीन सूत्र दया , चर्चा , नमन इन तीनों को विद्या के लिए बारे में बताएं।