Ho Samaj Martyrs Tribute (प्रकाश कुमार गुप्ता) : वास्तविक तिथि 02 जनवरी को ही सेरेंगसिया घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अभियान के साथ आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि के धर्म सचिव सोमा जेराई के नेतृत्व में सेरेंगसिया शहीद स्मारक स्थल में आदिवासी “हो” समाज महासभा परिवार की ओर से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया । श्री जेराई ने 01 जनवरी को जगन्नाथपुर में शहीद फोटो हो,नारा हो,बोड़ाए एवं 02 जनवरी को सेरेंगसिया में शहीद पांडुवा हो एवं बोड़ो हो के नाम से बोंगा-बुरू किया और महासभा ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया।
आदिवासी “हो” समाज महासभा,आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा,आदिवासी “हो” समाज सेवानिवृत संगठन एवं आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा की ओर से शहीदों के सम्मान में जोरोंह-जीड् , जोरोंह-जीड् का नारा लगाया गया । महासभा परिवार की ओर से स्थानीय लोगों को वास्तविक तिथि 02 जनवरी को ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखने के लिए अपील किया गया ।
इस अवसर पर महासभा केन्द्रीय कमिटि के उपाध्यक्ष बामिया बारी,संगठन सचिव रमेश बलमुचू,सेवानिवृत संगठन सचिव चंद्रमोहन बिरूवा,युवा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,संगठन सचिव गोपी लागुरी,सदस्य श्याम बिरूवा,प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,जगन्नाथ हेस्सा,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,सचिव ओएबन हेम्ब्रम,सुरेन्द्र पुरती,बबलु बिरूवा,सिकंदर तिरिया,सुमित बलमुचू,महिला महासभा से बिनीता पुरती,बाः माई हेम्ब्रम,रीना चातर,सावित्री सिंकू,पुष्पा हेम्ब्रम,प्रमिला बिरूवा आदि महासभा अनुषंगी ईकाई के सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।