पाढ़कीडीह में विधायक व एसडीएम नें किया वीर शहीद सिदो -कान्हु के आदमकद मूर्ति का किया अनावरण
Hul Diwas Celebration 2025 – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुल दिवस के अवसर पर सोमवार को विधायक सविता महतो ने झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओ के साथ चांडिल गोलचकक्कर में स्थापित वीर शहीद सिदो -कान्हु के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत उन्होंने चौका के टुईटुंगरी मोड़ मे स्थापित फूलो झानों के मुर्ती पर भी माल्यपर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही निमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पाढ़कीडीह में वीर शहीद सिदो -कान्हु के आदमकद मूर्ति का फीता काट कर व माल्यार्पण कर अनावरण किया।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उनके सपनो को हम सब को मिलकर साकार करने की जरुरत है। उन्होंने जल, जंगल, जमीन की रक्षा और शोषकों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ 30 जून 1855 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखंडी माटी के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत हज़ारों अमर वीर शहीदों को हूल जोहार।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधीकारी विकास कुमार राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, नीमडीह प्रमुख फूलमनी हांसदा, झामुमो केन्द्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, काबलू महतो, पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, सचीन गोप, विश्वनाथ गोप, राहुल वर्मा, अर्जुन सिंह मुंडा, राजू किस्कु, दिलीप किस्कु, सुदामा हेंब्रम, टिंकू महतो, अनिल माझी आदि उपस्थित थे।