Ichagarh Burglary News : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ताला तोड़कर चोरी का घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार चोरी का घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर भी लोगों का ग़ुस्सा है। आए दिन किसी न किसी गांव में ताला तोड़कर गहना, वर्तन,नगद आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया जाता है और कारवाई भी नहीं हो रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन पर लोगों का नाराजगी देखा जा रहा है।
वहीं रविवार की देर रात को आदारडीह गांव के गणेश चन्द्र महतो व सुफल चन्द्र महतो का घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए के गहने व नगद चोरी कर लिया गया। चोगा गांव के मनोज सिंह मुण्डा के घर का ताला तोड़कर बकरी बेचा हुआ नगद 10 हजार रुपए चोरी कर लिया गया। वहीं बाराडीह गांव के परी देवी का घर से सोने का बाली व चांदी का गहना व नगद एक हजार सहित करीब 50 हजार का समान चोरी कर लिया गया। एक ही रात को अलग-अलग गांवों में चार घरों में चोरी कर लिया गया। घटना कि सुचना मिलते ही सोमवार को ईचागढ पुलिस घटनास्थलों का जायजा लेने गांव पहुंचे।
गणेश चन्द्र महतो ने बताया कि तीन दिन पहले घर में एक अन्नप्राशन का कार्यक्रम था, जिसमें बहुत सारे सोना और चांदी का बाली, चुड़ी आदि उपहार में दिया गया था और एक कमरे में बक्सा में ताला लगाकर रखें थे। कमरे में भी बाहर से ताला लगाया गया था। उन्होंने कहा कि रात को घर के अन्य कमरों में परिजनों के साथ सो रहे थे और बाहर से दरवाजे पर चोरों द्वारा सीकरी लगा दिया गया था और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व कुंदरीलोंग गांव में ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया था।
वहीं नारो, नदीसाई एवं जीलींग आदार में कई घरों में ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया था। क्षेत्र में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हैं। चोरी का बड़ते घटना को लेकर मिलन चौक व्यवसायिक सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती करने का मांग किया है एवं फेरी वाले व चौक चौराहों पर डेरा जमाने वाले गुलगुलिया को क्षेत्र से भगाने का मांग किया है।