Ichagarh Coal Truck Overturned – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर दुबराजपुर के पास एक कोयला लदे अनियंत्रित 22 चक्का टेलर पलट गई। बताया जा रहा है कि रामगढ़ कि ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहे अनियंत्रित टेलर तीखी मोड़ पर पटल गया। टेलर पलट जाने से सभी कोयला खेतों में और सड़क पर बिछ गया । टेलर पलटने की सुचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और टेलर को कब्जे में ले लिया। बीच सड़क पर टेलर पलटने से वाहनों को बहुत मशक्कत के बाद आना करना पड़ रहा है।
Ichagarh Coal Truck Overturned : अनियंत्रित कोयला लदा 22 चक्का टेलर पलटी

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR