Ichagarh Dharna Protest – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भागीदार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी प्रजापति के नेतृत्व में एक दिवसीय धर्ना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य सचिव झारखंड सरकार के नाम बीडीओ एकता वर्मा को मांग पत्र सौंपा गया। भागीदार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रूप चांद महली ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धर्ना प्रदर्शन किया गया एवं 21 सुत्री मांग पत्र सौंपा गया।
मांग पत्र में मनरेगा योजनाओं का जांच करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी कर रूपया निकासी का जांच कर कार्रवाई करने,आबुआ आवास के प्रतिक्षा सुची में छेड़छाड़ पर कारवाई करने , लंबित मईया सम्मान योजना का स्विकृति देने, जरूरतमंदों को आबुआ आवास देने, नये राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने सहित 21 सुत्री मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि आगे भी जनताओं का मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।