Ichagarh elephant attack – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बीरडीह गांव में गुरुवार की रात को सादी समारोह में भाग लेने आ रही एक महिला से हाथियों का आमना-सामना हो गया । हाथियों ने उसे पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के आटना गांव निवासी 50 वर्षीय आशा कालिंदी के रूप में हुई।
घटना कि सुचना मिलते ही ग्रामीणों ने उसे तत्काल मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा उसे बेहतर इलाज हेतु एमजीएम मेडिकल जमशेदपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि एक हाथ टुटु गया है एवं शरीर में काफी चोट है।मिली जानकारी के अनुसार बीरडीह गांव में रीस्तेदार के घर एक सादी समारोह में भाग लेने वह अपने गांव से सुवर्ण रेखा नदी के रास्ते पैदल चलकर आ रही थी। नदी पार करने के बाद झाड़ियों से तीन चार हाथी महिला के सामने आ गया।
महिला भागने के दौरान हाथी का चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर मशाल , पटाखा के सहारे हाथीयों के पास से महिला को गांव लाया एवं मिलन चौक के माधुरी नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत खतरे से बाहर है एवं एमजीएम मेडिकल जमशेदपुर में इलाजरत है। ग्रामीणों ने हाथीयों को भगाने का मांग किया है।