Ichagarh Anganwadi Smartphone Distribution : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में शुक्रवार को महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पोषण अभियान तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर परियोजना अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में कार्यरत 118 सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एकता वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रही। वही बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ एकता वर्मा ने बताया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के द्वारा सभी प्रखंडों में आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत कुल 118 सेविका कार्यरत है, सभी को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी, ममता बिन्हा सहित सभी आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे ।