Ichagarh Fire Accident – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिलीद गांव में सुरेन्द्र नाथ महतो का पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पुआल जलकर राख हो गया। पुआल का एक बड़ा चक्की में आग सुलगने लगी और धु धु कर जला गया।
किसान सुरेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अचानक जलने की गंध आया तो बाहर देखा तो पुआल चक्की में आग लग गई थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ पंप सेट लगाकर पानी देकर अगल बगल के घरों को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि करीब 25 हजार का पुआल जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने आपदा प्रबंधन कि ओर से मुआवजा देने का मांग किया है।