Ichagarh Football Match – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के आर एफसी टीकर द्वारा आयोजित फुटबॉल का उद्घाटन ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने कीक मारकर व फीता काट कर किया। उद्घाटन में सरस्वती ज्ञान मंदिर के छात्र छात्राओं के सैनिक प्रेड आकर्षण का केंद्र बना।इस खेल मे विधायक सविता महतो,आजसू केन्द्रीय महासचिव हरेलाल महतो सहित विभिन्न समाजसेवी सम्मिलित हुए।

ये खेल 8 दलों के बीच समपन्न हुआ । रेमता खुंटी ने राधे राधे टीम को हराकर विजेता बने। रेमता खुंटी को प्रथम पुरस्कार विधायक सविता महतो के हाथों 1लाख 50 हजार-रु.+सील्ड , उपविजेता राधे राधे टीम को प्रमुख गुरू पद मार्डी के द्वारा 1लाख-रु.+कप एवं तृतीय स्थान पर रहे नेताजी तमाड़ व चतुर्थ स्थान पर रहे टेल्को टीम को 25 हजार 5 सौ .+कप- 25 हजार 5 सौ + कप देकर कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस खेल के आयोजन कर्ता के रुप मे ललित घोष गुरुदयाल शर्मा, दिवाकर कैवर्त , परशुराम ,कार्तिक प्रामाणिक,बलराम, श्यामापद,दिलीप साहु,मुकेश साहु,नकुल उराँव,अभिराम उराँव, शक्तिपद महतो सुवोध गोराई,ताहिर अन्सारी,माटुम गोप,फकीर प्रामाणिक,अनिल सिन्हा,बासु ठाकुर,सुभाष गोप, मानिक घोष,गुरुपद मार्डी,दुर्योधनगोप,गंगाधर गोप ,बनमाली रजक,वकील गोप ,अजय साहु आदि उपस्थित थे।