Ichagarh Housing Inauguration – झारखंड स्थापना दिवस के 25 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला सरायकेला खरसावां अंतर्गत प्रखंड ईचागढ़ पंचायत चिमटिया के ताjमारी गांव में अबूआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश धूम धाम के साथ कराया गया।
जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा ,प्रखंड प्रमुख गुरु पद मार्दी, मुखिया अभिराम हेंब्रम,पंचायत समित सदस्य पार्वती महतो, पंचायत सहायक अनाथ महतो,संजय महतो,प्रताप मांझी,उपमुखिया संतोष सिंह , प्रखंड समन्वयक ठाकुर सोरेन, आनन्द पुरान,दिलीप गोप,कार्तिक गोप,रोजगार सेवक गुणाधर महतो आदि,
गृह प्रवेश महेश्वर महतो, मुक्ता सिंह, मालिंद्र महतो, पविता महतो, धनंजय गोराई आदि उपस्थित थे।



