Ichagarh Kukru Eid Celebration : सरायकेला – खरसावां जिला के कुकड़ु एवं ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मस्जिदों एवं ईदगाहों में तय की गई समयानुसार ईद की नमाज अदा की गई।नमाजियों ने देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी।कुकड़ू प्रखंड के इमामे हासेन नतुनडीह, जामा मस्जिद चौड़ा , नुरी मस्जिद चौड़ा , ताइबा मस्जिद एवं ईचागढ प्रखंड के बड़ा आमड़ा, छोटा आमड़ा, गौरांगकोचा ,वनडीह सहित तमाम मस्जिदों में नमाज अदा किया गया।
नूरी मस्जिद तिरुलडीह में इमाम कारी समीउल्लाह ने ईद की नमाज पढ़ाई।ईद को लेकर सभी काफी उत्साहित दिखे। नमाज पढ़ने के बाद पुराने गिले-शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। दिन भर एक दुसरे के घर जाकर गले मिले और बधाई दिया।

सेवई और तरह तरह के पकवान बनाकर घर आए मेहमानों का स्वागत भी किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे। सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्ती भी सक्रिय नजर आए।तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने ईद का शुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्ण तरीके से ईद का त्योहार सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई दिया।