किसानों को सरकारी दर 24.50 रूपये प्रति किलोग्राम के दर से धान का मुल्य दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को इस वर्ष धान अधिप्राप्ति केन्द्र का इंतेज़ार नहीं करना पड़ा । धान कटते ही धान अधिप्राप्ति केन्द्र का भी शुभारंभ हो गया। किसानों को औने-पौने दामों पर अपने धानों को बिचौलिए के हाथों में बेचना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जो किसान अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराए हैं, वैसे किसान जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराएं, ताकि अपने धान को लैम्पस के अधिप्राप्ति केन्द्र में बेच सकें। मौके पर लेखापाल शिशिर प्रामाणिक, असित प्रामाणिक,अमर नाथ यादव ,मनसाराम उरांव,सुदाम गोप,बसंत लाल गोप, महादेव कैवर्त, जगदीश प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।



